समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। ग्राम सेरूणा में राजकीय उच्च माध्यमिक विधायक में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान बीकानेर से जयपूर के लिए रवाना हुई साम्प्रदायिक सौहार्द व पर्यावरण चेतना रैली भी शेरुणा पहुंची। यहां विद्यालय परिवार के स्टाफ व ग्राम वासियो ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक गिरधारीलाल महिया पहुंचे व पर्यावरण चेतना रैली का स्वागत किया उन्होंने वर्तमान समय मे देश- प्रदेश में बढ़ रही साम्प्रदायिक कट्टरता को चिन्ताजनक बताया व कहा कि इस समय साम्प्रदायिक सदभाव ओर भाईचारे की आवश्यकता है, साम्प्रदायिक सदभाव व गांव प्रदेश का का विकास तभी हो सकता है, जब शांति व भाई चारा कायम रहे। इस अवसर पर चेतना रैली के संयोजक, पत्रकार व समाजसेवी अशोक माथुर ने यात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उनके साथ आई टीम का माला पहनाकर सरपंच प्रतिनिधि भरतसिंह राठौड़, उपसरपंच भागुनाथ सिद्ध, वार्ड पंच चिमनाराम, नारायण मेघवाल, रामेश्वर भादू, गोपाल भादू, शिवभगवान स्वामी आदि ने माला पहनाकर साईकिल रैली में आये युवाओं का स्वागत किया।
ऊंट गाड़ों को पहनाई गई 70 बेल्ट, वाहनों पर लगाया गया रेडियम
समाचार गढ़, 21 नवम्बर2024, श्रीडूंगरगढ़। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम के अभियान का दूसरा दिन भी सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान टीम ने ऊंट गाड़ों को 70 सुरक्षा…