समाचार गढ़ श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर जिले की नवगठित उपतहसील सूडसर का उद्घाटन समारोह बुधवार को आयोजित होगा। क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया द्वारा सूडसर उपतहसील कार्यालय का शुभारंभ कर आमजन को सौगात प्रदान की जाएगी। जानकारी के मुताबिक सूडसर उपतहसील कार्यालय का संचालन एकबारगी अस्थाई भवन में शुरू किया जा रहा है। इस अस्थाई भवन का जीर्णोद्धार व रंग-रोगन कार्य पूर्ण किया गया है। उपतहसील के शुभारंभ कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को कर्मचारी व ग्रामीण अंतिम तैयारियों में जुटे रहे।