समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित दो लाख 84 हजार परिवार के सदस्यों को जनवरी से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का पांच किलो प्रति व्यक्ति गेहूं नहीं मिलेगा। केंद्र सरकार की ओर से कोविड के समय में शुरू की गई योजना को बंद करने से जिले के 12.50 लाख सदस्य प्रभावित होंगे। अब सदस्यों को खाद्य सुरक्षा योजना में दो रुपए प्रति किलो की दर से मिलने वाला पांच किलो गेहूं निशुल्क उपलब्ध होगा। अभी तक दोनों योजनाओं को मिलाकर प्रति व्यक्ति को दस किलो गेहूं मिलता था। ऐसे में अब हर महीने 61 हजार क्विंटल गेहूं का ही वितरण होगा। केंद्र सरकार योजना को पहले दो बार बढ़ा चुकी है। डीएसओ ग्रामीण भागूराम महला ने बताया कि वर्तमान में दिसंबर 22 के गेहूं का स्टॉक वितरित किया जा रहा है।