समाचार गढ़। नई सरकार के पहले सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान जहां विपक्ष के विरोध प्रदर्शन की तस्वीर दिखी, वहीं दूसरे दिन मौजूदा और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच तीखी नोकझोंक सुनाई दी। इस दौरान सदन में मौजूद अन्य सदस्यों ने भी अपने-अपने नेताओं का पक्ष लेने की कोशिश की, जिस पर वाद-विवाद बढ़ता चला गया। सपा अध्यक्ष ने प्रदेश में महिला अपराध पर सवाल उठाए थे।