समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। खेत में फसल पर स्प्रे करने के दौरान किसान के स्प्रे चढ़ जाने से उसकी मौत हो गई है। घटना 4 मई सालासर रोही में स्थित रामलाल के खेत का है जब खेताराम का 30 वर्षीय पुत्र रामलाल मेघवाल खेत में फसल पर स्प्रे कर रहा था तभी स्प्रे सिर में चढ़ गया और रामलाल की तबियत बिगड़ गई। परिजन उसे श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लेकर आये यहां से उसे बीकानेर बीपीएम अस्पताल रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान युवा रामलाल ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद बिग्गा बास स्थित उनके घर पर गम का माहौल है, मातम पसरा है और युवा लड़के के जाने से सभी का रो रोकर बुरा हाल है। रामलाल के चचेरे भाई सुरजाराम ने मर्ग दर्ज करवाई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
शनिवार 21 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:चतुर्थी, 18:18 तकनक्षत्र:भरणी, 24:38 तकयोग:व्याघात, 11:34 तकप्रथम करण:बावा, 07:42 तकद्वितिय करण:बालवा, 18:18 तकवार:शनिवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:25सूर्यास्त:18:27चन्द्रोदय:20:44चन्द्रास्त:09:45शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:मेषपक्ष:कृष्ण अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:06:25 − 07:56यमगण्ड:13:56 − 15:27दूर मुहूर्तम्:22:32 − 22:3422:34…