
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज में गाना बजाना एक युवक को भारी पड़ गया और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गस्त के दौरान रूपा देवी स्कूल के पास एक पिकअप गाड़ी आरजे 07 जीडी 9166 नम्बर को रोका और उसका नाम पूछा। युवक ने अपना नाम भागीरथ पुत्र मालाराम जाट उम्र 23 साल निवासी रीड़ी बताया। युवक स्कूल के पास सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज में गाने बजा रहा था जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच एसआई पूर्णमल को सौंपी गई है।