समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। बेनीसर निवासी रतनलाल सिद्ध ने कस्बे के कालूबास निवासी परमादेवी के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसका खेत कस्बे के समीप है और वह वहीं रहता है। गत 18 दिसम्बर को अपने गांव गया था और 19दिसम्बर को वापस आया तो पता चला कि खेत पडौसी आरोपी ने उसके खेत में से लैपटॉप, सौर ऊर्जा प्लेट, इन्वर्टर, दो बैटरी, कृषि उपकरण, राशन का सामान, बिस्तर, बर्तन, ड्रम सहित काफी सामान चुरा लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुबह खाली पेट खा लें कच्चे लहसुन की एक कली, नसों में जमा सारा कोलेस्ट्रॉल हो जाएगा साफ!
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024। लहसुन, सदियों से अपनी औषधीय गुणों के लिए जाना जाता रहा है। यह छोटी सी कली कई बीमारियों के लिए रामबाण मानी जाती है। खासकर,…