
समाचार गढ़ 5 अप्रैल 2025 जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज एक युवक को डोडा पोस्त के साथ पकड़ा गया।
थाना अधिकारी जितेंद्र स्वामी से मिली जानकारी के अनुसार, सब इंस्पेक्टर मोहनलाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बिदासर रोड पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को दबोचा। उसके पास से 4.20 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया।
इस कार्रवाई को सब इंस्पेक्टर मोहनलाल मीणा, कांस्टेबल पुनीत कुमार, विनोद कुमार, चंद्रपाल और अनिल मील की टीम ने अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी मुकेश माली पुत्र पूर्णाराम माली निवासी प्रताप बस्ती से मादक पदार्थों को लेकर पूछताछ कर रही है।