समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। आज सोमवार को जयपुर से बीकानेर जाते समय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा श्रीडूंगरगढ़ यूथ कांग्रेस कार्यालय में पधारे।
यूथ कांग्रेस के देहात जिलाअध्यक्ष हरिराम बाना के निर्देशानुसार टीम यूथ कांग्रेस द्वारा लोकेश शर्मा का युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सन्तोष कुमार गोदारा ने स्वागत किया। शर्मा ने राजस्थान सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के पोस्टर की सराहना करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को हर गांव की ढाणी व खेत सहित क्षेत्र के हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए जिलाध्यक्ष हरिराम जी का आभार प्रकट किया।
इस दौरान यूथ कांग्रेस के युवाओं ने राजस्थान में सरकार रिपीट करने का संकल्प उठाया।
भव्य स्वागत के लिए शर्मा ने टीम यूथ कांग्रेस श्रीडूंगरगढ़ का आभार जताया इस दौरान चंद्रप्रकाश शर्मा,सरला आचार्य, भारती व्यास, सन्तोष कुमार बिनायकिया, शुभम शर्मा,श्रवण सिद्ध, राजकुमार जाखड़, अजय बाना, कैलाश व्यास, राहुल वाल्मीकि, गोल्डन तंवर, देवाराम नैण, मुनिराम जाखड़ आदि मौजूद रहे।


