समाचार-गढ़, 25 सितम्बर 2023। आज हर घर राहत अभियान के तहत युवा नेता हरिराम बाना के निर्देशानुसार युवा टीम के साथी विधानसभा के गांव लिखमादेसर, सतासर, लालासर एवम मोमासर पहुंच कर हर घर तक राजस्थान सरकार की जन कल्याणकारी योजना की बुकलेट वितरित कर प्रत्येक व्यक्ति को इस योजना के सम्बंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की इस दौरान टीम के सक्रिय साथी तुलसीराम जाखड़, कृष्णा चांवरिया, शुभम शर्मा,राहुल वाल्मीकि, गणपत जाखड़, रामनिवास गोदारा, बलराम हरडू, किशन, गोविंद बरोटिया आदि युवा साथी मौजूद रहे।







