समाचार-गढ़ श्री डूंगरगढ़। असम से किडनैप की गई महिला चूरू जिले के सरदारशहर में मिली है। पुलिस ने अपहृत विवाहिता को शहर के मीणा कुआं के पास से दस्तयाब किया। इस दौरान महिला ने पुलिस बताया कि दो आदमी जबरदस्ती उसे यहां छोड़ गए। लोकेशन के आधार पर एसपी दिगंत आनंद के निर्देशन पर थानाधिकारी सतपाल बिश्नोई के नेतृत्व में गठित टीम ने महिला मोजिनी बेगम व उसकी बेटी को दस्तयाब किया। फिलहाल दोनों मां-बेटी को पुलिस ने चूरू के सुरक्षा सखी केंद्र भिजवाया है।