
समाचार गढ़ 1 मई 2025 श्रीडूंगरगढ़ के कालू बास स्थित लर्न एंड फन स्कूल (तेरापंथ भवन, धोलिया नोहरा के पास) में इस बार गर्मियों की छुट्टियों को रचनात्मक बनाने के लिए 5 मई से 14 मई तक 10 दिवसीय समर कैंप आयोजित किया जाएगा।
समर कैंप में 5 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए सीमित सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभिभावक 9057559942 पर संपर्क कर पंजीकरण करवा सकते हैं। कैंप की सभी गतिविधियां सुबह 8 से 11 बजे तक होंगी।
कक्षा प्ले ग्रुप से लेकर 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए तैयार इस शिविर में डांस, स्टोरी टेलिंग, स्पीच, योग, अबेकस, कंप्यूटर, ड्राइंग, क्ले आर्ट, सेफ्टी ड्रिल, एटिकेट्स और कम्यूनिटी सर्विस जैसी कई उपयोगी कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इन सभी सत्रों का संचालन ट्रेंड विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा।
प्रधानाध्यापिका विनीता सारस्वत ने बताया कि इस बार क्षेत्र में पहली बार एटिकेट्स, अबेकस और कम्यूनिटी सर्विस जैसे विषयों पर विशेष कार्यशालाएं रखी जा रही हैं, ताकि बच्चे व्यवहारिक जीवन में भी इनकी उपयोगिता समझ सकें। कैंप के दौरान आर्ट एंड क्राफ्ट से संबंधित प्रतियोगिताएं भी होंगी।
बच्चों को खेल-खेल में नई चीजें सीखने का अवसर मिलेगा, जिससे वे छुट्टियों में कुछ नया और रचनात्मक कर सकेंगे। खास बात यह है कि यह समर कैंप सभी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए खुला है।