समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की 3 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में 100-100 मीट्रिक टन के गोदाम निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। इससे कृषि उपज की स्टोरेज क्षमता में वृद्धि होगी। वहीं किसानों को समय पर कृषि उपज की उपलब्धता करने में गोदामों का उपयोग हो सकेगा। इस संबंध में श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की देराजसर, सावंतसर व कीतासर भाटियान ग्राम सेवा सहकारी समितियों में बनने वाले इन गोदामों पर कुल 36 लाख रूपये खर्च होंगे। एक समिति पर 12 लाख रूपये खर्च होंगे। विधायक महिया ने ग्राम सेवा सहकारी समितियों में गोदाम निर्माण की स्वीकृति पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का आभार व्यक्त किया है।
विधायक महिया ने बताया कि मेरी प्राथमिकता प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति में गोदाम का निर्माण करवाना है। उन्होंने कहा कि जिन समितियों के पास भूमि उपलब्ध है, वहां पर गोदाम निर्माण की स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भूमि उपलब्धता रिपोर्ट सहित प्रस्ताव भिजवा रखे हैं। इन प्रस्तावों के आधार पर समितियों में कार्यालय व गोदाम निर्माण की स्वीकृतियां लगातार मिलती रहेगी।