
समाचार गढ़, 20 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के जालबसर गांव से 15 वर्षीय बालिका के अचानक घर से लापता होने की घटना से परिवार के लोग परेशान है। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, बालिका के दादा ने बताया कि उनकी पोती रात को खाना खाकर सोई थी, लेकिन सुबह घर में नहीं मिली। घटना के बाद परिवार ने बालिका को पूरे गांव में ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।