समाचार गढ़, 20 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के जालबसर गांव से 15 वर्षीय बालिका के अचानक घर से लापता होने की घटना से परिवार के लोग परेशान है। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, बालिका के दादा ने बताया कि उनकी पोती रात को खाना खाकर सोई थी, लेकिन सुबह घर में नहीं मिली। घटना के बाद परिवार ने बालिका को पूरे गांव में ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…