
समाचार गढ़, 20 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। सूडसर में अवाड़ा सोलर प्रोजेक्ट को लेकर किसानों और ग्रामीणों का धरना जारी है। गुरुवार को विवाद के बाद सेरूणा थाने के एएसआई चैनदान मौके पर पहुंचे। कंपनी के एक कर्मचारी ने सात नामजद सहित अन्य लोगों पर जातिसूचक गालियां देने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। जामसर निवासी राधाकिशन नायक ने बताया कि सूडसर के प्रेमकुमार जाट, तारांचद जाट, मनफुल जाट, श्रीराम जाट, बजरंग जाट, रामचंद्र जाट, मनोज जाट सहित 10-12 अन्य लोग मौके पर आए और काम रुकवाते हुए मारपीट की। साथ ही, उसे धमकी दी कि अगर उसने काम जारी रखा तो जान से मार देंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ निकेत पारीक को सौंप दी है।