समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। राजलदेसर की 22 वर्षीय युवती मोनिका स्वामी घर से लापता हो गई है और इसको लेकर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई जा चुकी है 29 जनवरी सुबह 7 बजे घर से लापता मोनिका को सुबह 9:00 बजे रतनगढ़ के संगम चौराहे पर बने सुलभ शौचालय के पास देखा गया था परिजनों के तमाम कोशिशों के बाद भी उसका अभी तक पता नहीं चला है और ऐसे में परिजन काफी परेशान है। पुलिस भी इसको लेकर प्रयास कर रही है। परिजनों ने 22 वर्षीय युवती को थोड़ी मंदबुद्धि भी बताया है वहीं उन्होंने आसपास के तमाम क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि अगर वह मोनिका को कहीं भी देखें तो इन नंबरों पर सूचित जरूर करें।
रजत स्वामी 9079545346
मुकेश स्वामी 9555030510
नंदलाल स्वामी 8769981474
मुरली स्वामी 8432563236
हिमांशु स्वामी 9511338538
हरीओम स्वामी 9145836331
