समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्री डूंगरगढ़ में ओवरब्रिज की मांग को लेकर रेलवे संघर्ष समिति द्वारा आज 12वे दिन महापंचायत चल रही है और इसको लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण महापंचायत में मौजूद हैं। बता दें कि क्षेत्रीय विधायक गिरधारी लाल महिया सहित सभी दलों के नेता इस महापंचायत में उपस्थित हैं। मौके पर तहसीलदार राजवीर कड़वासरा पहुंचे तहसीलदार को संघर्ष समिति ने ज्ञापन सौंपा। महापंचायत में संघर्ष समिति के श्यामसुंदर आर्य, तोलाराम जाखड़, कन्हैयालाल सिहाग, व्यापार मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर पारीक, पूर्व पालिकाध्यक्ष रामेश्वरलाल पारीक, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तुलसीराम चौरड़िया, डॉ विवेक माचरा सहित विमल भाटी, राजेंद्र बापेऊ, पूनमचंद नैण, हरिराम बाना, रामेश्वर लाल बाहेती, शिव प्रसाद तावनियाँ, जगदीश स्वामी, दाना राम घिंटाला, पूर्व सरपंच गुलाराम परिहार, पूर्व प्रधान दानाराम भाम्भू, भागुराम सह, छैलू सिंह शेखावत, सरपंच रतन सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य धाइ देवी बाना, सरपंच ओमप्रकाश, पूर्व सरपंच भंवरलाल बाना सहित कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने महापंचायत को संबोधित किया। महापंचायत स्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा। सीआई अशोक विश्नोई भी मौके पर पहुंचे।



