
समाचार गढ़, 12 जून, श्रीडूंगरगढ़। आज-कल आत्महत्या के मामले में काफ़ी बढ़ोतरी हो रहीं है। आज की युवा पीढ़ी बिना कुछ सोचे समझे मौत को गले लगा रही हैं। कल श्रीडूंगरगढ़ के गांव लखासर में युवक ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। कोलायत थाना क्षेत्र की गड़ियाला सीएचसी में एएनएम के पद पर कार्यरत श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की युवती ने मंगलवार को फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। दुलचासर के 21 वर्षीय निवासी महेंद्र पुत्र मुन्नीराम जाट ने कोलायत थाने में पुलिस को बताया कि उसकी 25 वर्षीय बहिन सुलोचना जो गड़ियाला सीएचसी में कार्यरत थी। मंगलवार को उसने फांसी का फंदा लगा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर ली व जांच थानाधिकारी लखवीरसिंह करेंगे।