समाचार-गढ़, 19 सितम्बर 2023। जैन धर्म का महापर्व संवत्सरी मोमासर के तेरापंथ भवन में बड़े आनंद व उल्लास के साथ मनाया गया। प्रयुषण के 7 दिनों में साध्वी स्वयं प्रभा जी, साध्वी जागृति यशा जी,साध्वी जीतयशा जी ने केंद्र द्वारा निर्धारित विषयों खाद्य संयम, स्वाध्याय, सामायिक,वाणी संयम, अणुव्रत,जप व ध्यान के विषय में विस्तृत जानकारी श्रावक समाज को दी तथा विषय से संबंधित गीतिकाएं भी प्रस्तुत की साध्वी श्री समन्वय प्रभा जी ने महावीर की भव परंपरा का रोचक वर्णन किया। संवत्सरी के दिन आज प्रात: 8:15 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ आगम वाणी के आधार पर लोगों को विधिक जानकारी साध्वी स्वयं प्रभा जी के द्वारा दी गई साध्वी समन्वय प्रभा जी ने महावीर भगवान के जन्म से लेकर केवल ज्ञान प्राप्ति तक संपूर्ण जीवन का विशद विवेचन किया साध्वी जीत यशा जी ने गंधर्व परंपरा तथा साध्वी जागृत यशा जी ने प्रभावक आचार्यों का जीवन वृत सुनाया श्रावक-श्रविका समाज भी महापर्व की आराधना में उत्साह के साथ जुड़ा रहा आदि से अंत तक पूरे कार्यक्रम में श्रावकों की अच्छी उपस्थिति रही तथा गांव के गणमान्य भाई-बहन भी प्रवचन का लाभ लेने हेतु भवन में उपस्थित हुए।




