समाचार गढ़, 15 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के उपखण्ड कार्यालय के बाहर ट्रोमा सेन्टर की मांग को लेकर धरना 62वें दिन भी जारी रहा। रविवार को क्रमिक अनशन पर राजेन्द्र प्रसाद स्वामी, अयूब तँवर, रामकिशन गावड़िया, भंवरलाल प्रजापत, रामनिवास बाना रहे। धरनार्थियों ने अब ट्रोमा सेन्टर निर्माण की मांग को लेकर सुध नहीं लेने पर काफी नाराजगी जताई और अब इस धरने को एक बड़े आंदोलन का रूप देने की बात कही गई। धरने के दौरान आशीष जाड़ीवाल, प्रकाश गांधी, रामनिवास बाना, ओमप्रकाश नैण, भागुराम जाखड़, रामप्रताप सहू, सुनील गुरावा, देवेंद्र स्वामी, सीताराम पंवार, सीताराम मेघवाल, अकबर लुहार, मदनलाल प्रजापत, चोखाराम, गोदारा, इन्द्रचद भाटी, बालचन्द प्रजापत, रामनाथ आदूराम आदि मौजूद रहे।
सड़क हादसों में बढ़ती मौतों पर फूटा युवा आक्रोश, ट्रॉमा सेंटर निर्माण की मांग को लेकर कल होगी जन आक्रोश सभा
समाचार गढ़, 14 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सड़क हादसों में हो रही मौतों से नाराज युवाओं ने गुरुवार को अपनी आवाज बुलंद करने की ठानी है। दो साल पहले…