समाचार-गढ़, 22 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा पर्यटवेक्षक ने क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों से सोमवार को आवेदन लिए। पर्यटवेक्षक फुसाराम गोदारा, मनीष गोदारा मक्कासर, देहात बीकानेर जिलाध्यक्ष ने वीर तेजा धर्मशाला में ब्लॉक स्तर की बैठक करके संभावित उम्मीदवारों से आवेदन देने की प्रक्रिया शुरू की। बैठक में एक समय स्थिति आरोप प्रत्यारोप की भी हो गई। जब पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने पिछले चुनावों में हुई हार के लिए कांग्रेस के ही कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध का कारण बताया। कांग्रेस नेता मूलाराम भादू ने पूर्व विधायक पर कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया।. श्रीडूंगरगढ़ में हुई मीटिंग में 7 उम्मीदवारों ने आवेदन किए जिसमें पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, कांग्रेस नेता केसराराम गोदारा, हरीराम बाना, मूलाराम भादू, पूर्व प्रधान सुरजाराम भुवाल, तुलसीराम गोदारा, राजेंद्र बापेऊ, मुनीराम दुसाद ने आवेदन दिए।
दिनांक 22 नवंबर 2024 के पंचांग व चौघड़िया के साथ जानें और भी कुछ खास बातें
🚩श्री गणेशाय नम:🚩 📜 दैनिक पंचांग 📜 ☀ 22 – Nov – 2024 ☀ Sri Dungargarh, India ☀ पंचांग 🔅 तिथि सप्तमी 06:10 PM 🔅 नक्षत्र आश्लेषा 05:10 PM 🔅…