श्रीडूंगरगढ़, 15 अगस्त 2024। सनशाइन पब्लिक स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि संजय शिखवाल और संस्था प्रधान राकेश व्यास ने ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया। इसके बाद विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।
मुख्य अतिथि संजय जी सिखवाल व संस्था के निदेशक राकेश व्यास
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। मंच का संचालन रजनी व्यास ने बड़े ही शानदार तरीके से किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा।
विद्यालय के निदेशक राकेश व्यास ने इस अवसर पर आजादी का महत्व बताते हुए स्वतंत्रता दिलाने वाले वीर शहीदों को याद किया और उनकी कुर्बानियों का स्मरण किया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में बच्चों और शिक्षकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।