समाचार गढ़, 15 अगस्त 2024, श्रीडूंगरगढ़। राउमावि रूपा देवी के खेल मैदान में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस का ब्लॉकस्तरीय समारोह धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि विधायक ताराचंद सारस्वत और अध्यक्षता उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने की।
इस अवसर पर राज्यमंत्री रामगोपाल सुथार, पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, सीओ निकेत पारीक, तहसीलदार राजवीरसिंह कड़वासरा, सीआई इंद्रकुमार, सीबीईओ ओमप्रकाश प्रजापत, और सीडीपीओ सुनीता वर्मा भी उपस्थित थे। मुख्य अतिथियों ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
विधायक ताराचंद सारस्वत ने “विकसित भारत” थीम पर अपने विचार साझा किए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को सशक्त बनाने के प्रयासों का जिक्र किया। समारोह में शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया और विभिन्न सरकारी कर्मचारियों और विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कार दिए गए।
समारोह में विभिन्न सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों को श्रेष्ठ सेवा सम्मान प्रदान किया गया और शिक्षा एवं खेल की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। जिम्नास्टिक में दयानंद विद्या निकेतन के दल ने मलखंभ में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि योगा में सुभाष बाल मंदिर के दल ने द्वितीय स्थान और पीटी में राउप्रावि मोहता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मार्चपास्ट में बालिका वर्ग में राबाउमावि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालनिकेतन और राउमावि रूपोदवी मोहता ने द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में सेसोमू स्कूल का दल प्रथम स्थान पर रहा, कन्हैयालाल सिखवाल अंग्रेजी माध्यम स्कूल द्वितीय और मॉर्डन राजस्थान सीनियर सैकंडरी स्कूल तृतीय स्थान पर रहा।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के वरिष्ठ वर्ग में राउमावि ताल मैदान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि महाराणा प्रताप सीनियर सैकंडरी स्कूल ने द्वितीय और ब्राइट फ्यूचर सीनियर सैकंडरी स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग में एकलव्य पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान, सेसोमू स्कूल ने द्वितीय और विवेक निकेतन स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी टीमों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।