
समाचार गढ़, 29 मई, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में प्रवासरत 95वर्षीया वयोवृद्ध साध्वी चांदकुमारी (रतननगर) ने मंगलवार रात्रि 8:15बजे तिविहार संथारे का प्रत्याख्यान किया है। सभाध्यक्ष विजयराज सेठिया ने बताया कि साध्वी चांदकुमारी कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। उन्होंने ऐलोपेथी दवाई का भी त्याग कर रखा है। ऐसे में उनकी भावना के अनुसार आचार्य महाश्रमण की आज्ञा से साध्वी कैवलयशा ने तिविहार संथारे का प्रत्याख्यान करवाया। इस दौरान समाज के तोलाराम पुगलिया, नरेंद्र डागा, मनोज पारख, पवन सेठिया, तेजकरण डागा, शेखर दुगड़, महेंद्र मालू, सुनीता डागा, दीपमाला डागा, सरला दुगड़ सहित मौजिज लोग मौजूद रहे।
