समाचार गढ़, 29 मई, श्रीडूंगरगढ़। अब कोई भी सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा कचरा फैलता नज़र आएगा तो होगी सक्त कारवाई। जो भी व्यक्ति कचरा कूड़ा फेलाएगा उसे नोटिस देकर जुर्माना वसूल किया जायेगा। श्रीडूंगरगढ़ के नगर पालिका अधिशासी अधिकारी संदीप विश्नोई ने बताया की कई दुकानदार, ठेला संचालक आदि घुमचक्कर, मुख्य बाजार, सर्विस रोड़ पर कचरा फैला रहे है। उनको बार-बार पाबंद किये जाने के बाद भी स्वच्छ भारत मिशन का उल्लघंन कर रहे है। इसलिए दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठान में अनिवार्य रूप से कचरा पात्र रखने के लिए निर्देश दिए गए है और प्रतिष्ठान का कचरा सड़क पर या दुकान के बाहर फैलाते हुए मिलने पर एक हजार रुपये जुर्माना वसूलने की कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। अधिशासी अधिकारी विश्नोई ने बताया कि इस सम्बन्ध में कचरा फैलाने वाले दुकानदारों को नोटिस भी थमाए गए है।
श्रीडूंगरगढ़ में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, 588 यूनिट रक्त संग्रहित
समाचार गढ़, 14 सितम्बर। श्रीडूंगरगढ़ के जामा मस्जिद ग्राउंड में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में स्थानीय समाज के रक्तदाताओं ने भरपूर उत्साह दिखाया, जहां तीन प्रमुख रक्तसंग्रहण दलों ने मिलकर…