समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कहते हैं कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोई आज ऐसा ही देखने को मिला श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव सातलेरा में जहां मंगलवार शाम को गांव के बस स्टैंड पर उच्च क्षमता विद्युत लाइन का तार तेज धमाके के साथ टूट कर जमीन पर आ गिरा । जिस समय तार टूटा उस समय विद्युत आपूर्ति सुचारू थी उसी समय बस स्टैंड पर चार पांच सवारियां भी बैठी हुई थी तेज धमाके की आवाज सुनकर वहां से लोग भाग खड़े हुए । जिसके चलते एक बड़ा हादसा होते होते बच गया । गांव के जागरूक युवक गौरी शंकर सारस्वत ने तुरंत स्थानीय जीएसएस पर सूचना दी । जीएसएस के कार्मिक हरिप्रसाद ने बिना किसी देरी के विद्युत आपूर्ति को तुरंत बंद किया । विद्युत आपूर्ति बंद होने पर ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली । तार टूट कर पास ही कटीली झाड़ियों पर गिर गया । समाचार लिखे जाने तक तार जमीन पर ही पड़ा हुआ था.
ऊंट गाड़ों को पहनाई गई 70 बेल्ट, वाहनों पर लगाया गया रेडियम
समाचार गढ़, 21 नवम्बर2024, श्रीडूंगरगढ़। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम के अभियान का दूसरा दिन भी सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान टीम ने ऊंट गाड़ों को 70 सुरक्षा…