समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। नेशनल हाईवे 11 पर पूर्व विधायक किसनाराम नाई की बाड़ी के बास एक सड़क हादसा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सड़क हादसे मंे एक पिकअप ने बाईक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाईक सवार बाईक से नीचे गिर गया और उसके चेहरे पर कुछ चोट आई है। बाईक पर सवार युवक सौरभ आडसर बास का निवासी बताया जा रहा है। लेकिन इस खबर मंे अच्छी बात यह है कि जिस पिकअप से यह हादसा हुआ उसी पिकअप के ड्राईवर ने बाईक पर सवार युवक को अस्पताल पहुंचाया और प्राथमिक उपचार करवाया। जिसके बाद चोटिल युवक अपने घर पहुंचा।
जज महिमा दुगड़ का होगा सम्मान, मालू भवन में सम्मान समारोह आयोजित
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की प्रथम महिला जज बनने का गौरव रखने वाली महिमा दुगड़ पुत्री हनुमान मल दुगड़ के वृहद अभिनंदन कार्यक्रम रविवार को मालू भवन…