समाचार गढ़, 2 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। घर मे तोड़फोड़, सामान बाहर फेंकने व आग लगाने के आरोप का मामला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। टेमू पुत्री तुलछाराम मेघवाल निवासी रीडी हाल लाडनूं ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि गांव रीडी में उसके पिता का मकान है, जहां पर वह आती- जाती रहती है तथा माता-पिता की मृत्यु के बाद से ही पीहर के इस घर में अधिकतर ताला लगा रहता है। गांव के ही पदमनाथ पुत्र शेरनाथ व उसका बेटा धन्नानाथ उसके घर को हड़पने के प्रयास में थे ओर 11 जून को मेघाराम पुत्र लाधुराम मेघवाल से उसके घर में तोड़-फौड़ करवाई। उसकी विडियो रिकॉर्डिंग व फोटो भी है। जब उसने उलाहना दिया तो आरोपियों ने जातिसूचक गालिया निकालकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।
हाईवे पर सख्त नाकेबंदी, पुलिस ने शुरू की काली फिल्म और नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई
समाचार गढ़, 10 नवम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। आज पुलिस नेशनल हाईवे 11 पर हथियारों से लैस नाकेबंदी करते हुए वाहनों की सघन जांच कर रही है। इस अभियान की निगरानी खुद…