समाचार गढ़, 2 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। घर मे तोड़फोड़, सामान बाहर फेंकने व आग लगाने के आरोप का मामला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। टेमू पुत्री तुलछाराम मेघवाल निवासी रीडी हाल लाडनूं ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि गांव रीडी में उसके पिता का मकान है, जहां पर वह आती- जाती रहती है तथा माता-पिता की मृत्यु के बाद से ही पीहर के इस घर में अधिकतर ताला लगा रहता है। गांव के ही पदमनाथ पुत्र शेरनाथ व उसका बेटा धन्नानाथ उसके घर को हड़पने के प्रयास में थे ओर 11 जून को मेघाराम पुत्र लाधुराम मेघवाल से उसके घर में तोड़-फौड़ करवाई। उसकी विडियो रिकॉर्डिंग व फोटो भी है। जब उसने उलाहना दिया तो आरोपियों ने जातिसूचक गालिया निकालकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।
अंबेडकर बस्ती में कंबल वितरण, उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने दी आत्मनिर्भरता की प्रेरणा
समाचार गढ़, 17 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की अंबेडकर बस्ती में आज शुक्रवार को असहाय व जरूरतमंद महिलाओं व पुरुषों को कंबल वितरण करते हुए उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने…