समाचार गढ़, 3 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। बिग्गा गांव के एक युवक ने धोखाधड़ी कर रुपये ऐंठने का मामला थाने में दर्ज करवाया है। बिग्गा निवासी भागुराम दत्तक पुत्र चेतनराम जाट ने पुलिस को बताया कि उसे पैतृक संपत्ति में मिले खेत को उसने 13 लाख रुपए में दयानंद को बेचा। खेत के रुपये उसे आरोपी इसी गांव के ताराचंद एवं संतलाल जाट से लेने थे। आरोपी ने उसे 13 लाख में से 6 लाख रुपए दे दिए लेकिन 7 लाख रुपए देने के लिए आनाकानी करने लगा। कुछ समय बाद आरोपी ने रूपए देने से मना कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच एसआई मलकीतसिंह को सौंपी है।
जैन समाज श्रीडूंगरगढ़ की प्रथम आरजेएस महिमा दुगड़ का हुआ भव्य अभिनंदन समारोहएक जज ईमानदारी से कार्य करते हुए श्रेष्ठ समाज का निर्माण कर सकता है: एसीजेएम हर्षकुमार
समाचार गढ़, 24 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में जैन श्वेतांबर तेरापंथी समाज की संस्था श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापन्थ महिला मंडल, तेरापन्थ युवक परिषद और अणुव्रत समिति द्वारा संयुक्त…