समाचार गढ़, 3 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। बिग्गा गांव के एक युवक ने धोखाधड़ी कर रुपये ऐंठने का मामला थाने में दर्ज करवाया है। बिग्गा निवासी भागुराम दत्तक पुत्र चेतनराम जाट ने पुलिस को बताया कि उसे पैतृक संपत्ति में मिले खेत को उसने 13 लाख रुपए में दयानंद को बेचा। खेत के रुपये उसे आरोपी इसी गांव के ताराचंद एवं संतलाल जाट से लेने थे। आरोपी ने उसे 13 लाख में से 6 लाख रुपए दे दिए लेकिन 7 लाख रुपए देने के लिए आनाकानी करने लगा। कुछ समय बाद आरोपी ने रूपए देने से मना कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच एसआई मलकीतसिंह को सौंपी है।
आज बीकानेर पहुंचेंगे केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, रात 10 बजे पहुंचेगें श्रीडूंगरगढ़
समाचार गढ़, 3 नवम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। केंद्रीय विधि और कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल आज दोपहर 2:20 बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन पर आगमन करेंगे। बीकानेर में वे विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों और…