समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। राज्य निर्वाचन आयोग निर्देशानुसार पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त चल रहे पदों पर उपचुनाव संपन्न करवाए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत उपखंड क्षेत्र श्री डूंगरगढ़ में 3 ग्राम पंचायतों में वार्ड पंच पदों के लिए उपचुनाव होने हैं। ग्राम पंचायत धीरदेसर चोटियां वार्ड संख्या 7 एवं 8 ग्राम पंचायत कल्याणसर नया में वार्ड संख्या 8 एवं ग्राम पंचायत बापेऊ के वार्ड संख्या 9 में उप चुनाव होने हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार आज 1 मई को इन ग्राम पंचायतों में वार्ड पंच पदों के लिए नामांकन का कार्य शुरू हो गया।
बता दें कि उपखंड कार्यालय में शनिवार को स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर डॉक्टर राधाकृष्ण सोनी एवं नायब तहसीलदार सुरेंद्र मीणा ने टीमों को प्रशिक्षण प्रदान किया तथा आवश्यक सामग्री प्रदान की। प्रशिक्षण के उपरांत उपखंड अधिकारी डॉ दिव्या चौधरी टीमों को निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया अपनाने एवं कर्तव्यनिष्ठता से कार्य करने हेतु कहा। सभी रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी शनिवार शाम अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में पहुँच चुके थे।
आज सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक वार्ड पंच हेतु नामांकन प्राप्त करेंगे। 2 मई को प्राप्त आवेदन पत्रों की समीक्षा की जाएगी एवं उसके बाद नाम वापसी की जा सकेगी। चुनाव होने की स्थिति में 7 मई को चुनाव संपन्न करवाया जाएगा।