समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरुकता संगठन सदस्यों ने आज थाना अधिकारी वेदपाल शिवराण को ज्ञापन दिया। जिसमें हाईवे पर दुपहिया वाहनों पर सख्ती से हेलमेट पालन करवाने, वाहन पर जितने भी सवारी हो उन सबको हेलमेट अनिवार्य करने, पिछले दिनों लगातार बढ़ती घटनाओं को देखते हुए संज्ञान लेने की बात कही। वहीं ज्ञापन में बताया कि चालान की बजाए नया हेलमेट दिया जाए चाहे साथ में बच्चा हो या महिला। ये नियम हाईवे पर ही लागू हो। शहर में जो भी वाहन ज्यादा तेज गति से चले तो उन पर उपयुक्त करवाही हो करे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ संतोष कुमार बिनायकिया, जिला अध्यक्ष श्रवणसिंह पुंदलसर, शहर अध्यक्ष हनुमान माली, शहर महामंत्री मुकेश जोशी, तहसील अध्यक्ष बलवंत नाई, आबिद सोलांकी, शरीफ चेजारा, आदि मौजूद रहे।