समाचार गढ़, 27 सितम्बर। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव पूनरासर में पिछले तीन दिनों से वोल्टेज व ट्रिपिंग की समस्या के खिलाफ किसानों का धरना जारी है। 132 केवी जीएसएस निर्माण की मांग को लेकर चल रहे इस धरने में आज युवा नेता केके जांगिड़ पहुंचे और किसानों से चर्चा की। जांगिड़ ने बताया कि उन्होंने ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और निगम के SC, Ex से फोन पर वार्ता कर किसानों की समस्याओं का तुरंत समाधान करने का आग्रह किया है। धरने के दौरान ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई। धरनास्थल पर सरपंच प्रतिनिधि भाननाथ सिद्ध, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रामप्रताप नाथ, समाजसेवी शंकर नाथ, उतमनाथ, हजारीनाथ, राजूनाथ, हनुमान गोदारा, पोकरराम मेघवाल, श्रीकृष्ण प्रजापत, हरिराम महिया, राजाराम गोदारा, अर्जुन राम मेघवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। आज मंदिर पुजारी परिवार ने भी बिजली विभाग को ज्ञापन सौंपकर गांव की समस्या के समाधान की मांग की।
सर्दियों में एक महीना दूध में डालकर पी लें ये बीज, बॉडी को मिलेंगे इतने फायदे रह जाएंगे दंग
समाचार गढ़ 6 जनवरी 2025 -सर्दियों में अलसी के बीज और दूध का उपयोग सेहत के लिए फायदेमंद सर्दियों में अलसी के बीज को दूध में मिलाकर सेवन करना आपके…