समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 29 सितम्बर। आज रविवार को सारस्वत युवा नवोत्थान समिति की बैठक सारस्वत भवन में संपन्न हुई, जिसमें नवरात्रा पर्व की पूर्व तैयारियों पर विशेष चर्चा की गई। बैठक में समिति के सदस्यों ने मिलकर आगामी नवरात्रा पर्व को भव्य तरीके से मनाने की योजना बनाई और साथ ही समिति की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति ने सर्वसम्मति से दामोदर सारस्वा (आड़सर बास) को अध्यक्ष पद के लिए चुना। दामोदर सारस्वा को समिति के प्रमुख कार्यों की जिम्मेदारी दी गई है और वे समिति के सभी सदस्यों के साथ मिलकर नवरात्रा पर्व के आयोजन की तैयारियों को गति देंगे। इसके साथ ही कोषाध्यक्ष पद पर हेमंत सारस्वत की नियुक्ति की गई है, जो समिति के वित्तीय प्रबंधन का कार्यभार संभालेंगे। मंत्री पद पर पवन मोट (उदरासर) को चुना गया है, जो संगठन के दैनिक कार्यों का संचालन करेंगे।
नेहरू पार्क में कृष्ण-रुक्मिणी विवाह, भक्ति, वैराग्य और उल्लास से सराबोर हुआ श्रीडूंगरगढ़
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास के सोनी (माहेश्वरी) परिवार द्वारा नेहरू पार्क में आयोजित भागवत सप्ताह के छठे दिन श्रीकृष्ण एवं रुकमणि का विवाहोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया…