समाचार गढ़, 27 नवम्बर, बीकानेर। पीबीएम अस्पताल के लेबर रूम और मेटरनिटी ऑपरेशन थिएटर की गुणवत्ता सुधार के लिए महापुरुष समारोह समिति श्रीडूंगरगढ़ ने अभूतपूर्व योगदान दिया है। समिति के अध्यक्ष गोपाल राठी ने बताया कि मंगलवार को मातृत्व स्वास्थ्य निदेशक जयपुर, डॉ. तरुण चौधरी की अगुवाई में टीम ने इन सुविधाओं का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान सुझाए गए सुधारों को लागू करने से इन सेवाओं की गुणवत्ता में और भी बेहतरी आएगी। अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की अध्यक्ष डॉ. स्वाति फलोदिया, डॉ. पारुल प्रकाश, और डॉ. अनीता शर्मा ने समिति की प्रशंसा करते हुए बताया कि अस्पताल के लेबर रूम को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने के लिए समिति ने 40 लाख रुपये से अधिक का खर्च किया है। समिति ने अस्पताल के लिए तीन बड़े हॉल तैयार कर सौंप दिए हैं, जबकि दो अन्य हॉल का कार्य अंतिम चरण में है। यह कार्य श्रीडूंगरगढ़ तहसील के भामाशाहों के सहयोग से संभव हुआ है। समिति ने मरम्मत, निर्माण, और आधुनिक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई, जिससे अस्पताल की सेवाओं में व्यापक सुधार हुआ है। महापुरुष समारोह समिति का यह प्रयास न केवल अस्पताल की प्रतिष्ठा बढ़ा रहा है, बल्कि क्षेत्र की मातृत्व स्वास्थ्य सेवाओं को भी एक नई ऊंचाई पर पहुंचा रहा है।
सेसोमूं स्कूल विद्यार्थी दल शैक्षिक भ्रमण के लिए रवाना
समाचार गढ़, 27 नवम्बर, 2024, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के सेसोमूं स्कूल के विद्यार्थी शैक्षिक भ्रमण के लिए रवाना। 86 विद्यार्थियों का दल 10 अध्यापक-अध्यापिकाओं की देखरेख में दिल्ली, देहरादून, मसूरी, ऋषिकेष, हरिद्वार के विभिन्न पर्यटन स्थलों की यात्रा कर 2 दिसम्बर को वापस लौटेगा।