समाचारगढ़ 27 नवंबर 2024 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के महाराणा प्रताप पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा तीन से बारह तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रधानाचार्य भगत सिंह धनकड़ ने बताया कि परीक्षा को तीन समूहों में विभाजित किया गया—कक्षा तीन से पांच, छ से आठ, और नौ से बारह।
परीक्षा प्रभारी परमेश्वर लाल वर्मा ने प्रतियोगिता को विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक बताते हुए इसे उनके विकास के लिए उपयोगी बताया। विद्यालय के शाला प्रबंधक विजयराज सेवग ने आधुनिक युग में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को जरूरी बताते हुए इस परीक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
महाराणा प्रताप विद्यापीठ संस्थान के उपाध्यक्ष ललित कुमार बाहेती और कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार भादानी ने समारोह में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 31 विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए प्रोत्साहित किया।
विद्यालय ने इस आयोजन से न केवल छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा दिया, बल्कि उनके ज्ञान को भी नई दिशा दी।