
समाचार गढ़, 3 अप्रेल श्रीडूंगरगढ़। बुधवार रात नेशनल हाईवे-11 पर सेरुणा गांव के पास एक बड़ा हादसा हो गया। सड़क पर अचानक गाय के आ जाने से एक मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही सेरुणा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर एंबुलेंस के जरिए पीबीएम अस्पताल भिजवाया।जानकारी के अनुसार, बस में 25 से अधिक यात्री सवार थे, जो किसी समारोह से बीकानेर लौट रहे थे। हादसे में 13 से ज्यादा लोग घायल हो गए, हालांकि अधिकांश को मामूली चोटें आईं। घटनास्थल पर सेरुणा थानाधिकारी पवन कुमार शर्मा, एएसआई पूर्णमल, महेश कुमार ढाका और रमेश कुमार सहित पुलिस टीम ने राहत व बचाव कार्य संभाला। पुलिस ने बस को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।