समाचार गढ़, 15 जून, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के आडसर बास निवासी प्रहलाद पूरी ने उसी मौहल्ले के दो युवकों पर अपनी ताऊ की लड़की के साथ मारपीट व छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसके ताऊ की लड़की घर के पीछे एक खुले बाड़े में कचरा डालने जाती है। उसी बाड़े में मौहल्ले के अन्य लोग भी कचरा डालते है। उस बाड़े के सामने रामप्रताप जाट निवासी लाखनसर हाल आडसर बास की दुकान स्थित है। इस दुकान में रामप्रताप के दो लड़के सुभाष व ओमप्रकाश बैठते है। जब ताऊ की लड़की बाड़े में कचरा डालने जाती है तो दोनों लड़के ताऊ की लड़की के साथ अक्सर छेड़छाड़ करते हुए गंदे इशारे करते है। जब लड़की ये बात उसे व परिवार को बताई तो हमने रामप्रताप को ओलमा दिया। जिसके बाद रामप्रताप के परिवार वाले हमसे रंजिश रखने लगे और शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे उसकी बहिन बाड़े में कचरा डालने गई तो आरोपी ओमप्रकाश, सुभाष, पूनम, रामप्रताप, व रामप्रताप की पत्नी ने उसे घेरते हुए थाप-मुक्कों से मारपीट की। आरोपी ओमप्रकाश ने मेरी बहिन को बदनियति से पकड़ लिया। जब उसकी बहिन जोर-जोर से चिल्लाई तो उसके घर से बड़ी मां बाधूदेवी भागकर आई और लड़की धापू को बीच बचाव करने लगी। उसी दौरान आरोपी रामप्रताप व ओमप्रकाश अपने घर से लाठियां लेकर आये और मेरी बहिन और बड़ी मां के लाठी से मारा और नीचे गिराते हुए कपड़े फाड़ दिये। इसके साथ ही सोने के तीन फुलड़े छीन लिए। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच एएसआई रविन्द्र सिंह को दी है।
श्रीडूंगरगढ़-बीदासर रोड पर सड़क हादसा, बाइक सवार गंभीर घायल
समाचार गढ़, 14 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ से बीदासर जाने वाले मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार,…