समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 13 दिसंबर 2024। श्रीडूंगरगढ़ के कालू रोड पर अपना होटल के पास एक पिकअप पलटने से दो व्यक्ति घायल हो गए। यह पिकअप ढाणियों- गांव से दूध लेकर श्रीडूंगरगढ़ आ रही थी। घटना में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार आडसर निवासी मांगीलाल पुत्र खिराज राम और झंझेऊ निवासी हरचंद पुत्र मांगुनाथ घायल हो गए।
पलटी के दौरान पिकअप में रखी दूध की टंकियां गिर गईं और दूध सड़क पर फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।