
समाचार गढ़, 11 मार्च, श्रीडूंगरगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भले ही स्वच्छ भारत निर्माण का संदेश दे रहे हों, लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग नजर आ रही है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सफाई को लेकर जागरूकता बढ़ाई जा रही है, लेकिन श्रीडूंगरगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थिति बेहद चिंताजनक है। लोक समता समिति के अध्यक्ष भरत सिंह राठौड़ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया, जहां चारों ओर गंदगी के ढेर नजर आए। डॉक्टर्स की अनुपस्थिति में राठौड़ ने उपस्थित कर्मचारियों से सफाई व्यवस्था को लेकर जानकारी ली। कर्मचारियों ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि उन्हें सफाई के लिए बजट ही नहीं मिलता है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राठौड़ ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर तथा ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजकर पूरे मामले से अवगत कराया। उन्होंने मांग की है कि होली से पहले अस्पताल परिसर की साफ-सफाई करवाई जाए, ताकि मरीजों और आमजन को गंदगी से राहत मिल सके।