समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ-जैन श्वेतांबर तेरापंथी महिला सशक्तिकरण के क्रम प्रारम्भ किए नवाचार के द्वितीय चरण में तेरापंथ भवन (धोलिया -नोहरा) में बनीप्रास ने तेरापंथ महिलाओं द्वारा अपने गृह- उद्योग निर्मित उत्पाद व अन्य गृहोपयोगी सामग्री का प्रदर्शन व विक्रय हेतु तीन दिवसीय व्यावसायिक मेला इवेंट पहचान आयोजन रखा गया है। बनीप्रास प्रवक्ता रोहित दूगड़ ने बताया कि 26 फरवरी से 28 फरवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में तेरापंथी समाज की महिलाओं द्वारा इन तीनों दिन अपने द्वारा स्वनिर्मित गृहोपयोगी वस्तुओं और अन्य पारिवारिक प्रयोग की वस्तुओं का विक्रय किया जाएगा। वस्तुओं की गुणवत्ता और अपनी कार्यकुशलता का परिचय आगंतुकों को प्राप्त रहेगा। इसके साथ ही स्वादिष्ट फूड स्टालों पर उपलब्ध व्यजंन भी उपलब्ध रहेंगे। इस होली उमंग 2023 की भागीदारी करें व अपना सहयोग भाव इस कार्यक्रम को देकर महिला सशक्तिकरण भाव में सभी सहभागिता का निर्वहन करें।