समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के आडसर बास स्थित श्री श्याम धोरा प्रांगण में गौसेवार्थ श्रीमद् भागवत कथा व नानीबाई का मायरा का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन सांवरा सेठ गौ सेवा समिति द्वारा करवाया जा रहा है। संस्था के प्रहलाद दर्जी ने बताया कि 27 फरवरी से 5 मार्च 2023 तक कथा व नानीबाई का मायरा का आयोजन होगा। कथा का समय दोपहर 12.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक रहेगा। नानीबाई का मायरा रात्रि 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगा। कथा वाचन बाल संत श्री भोले बाबा ऋषिकेश वाले करेंगे व मायरा का वाचन संत श्री विद्यासागरजी महाराज करेंगे।