
सामाचार गढ़, 21 मई, श्रीडूंगरगढ। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के गांव ठुकरियासर की घटना है जहा महिला अपने खेत से घर लौट रही थी। उसी दौरान पीछे से गाड़ी ने टक्कर मार दी। महिला के भतीजे ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। ठुकरियासर निवासी ओमनाथ ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि सोमवार सुबह उसकी चाची बरजा देवी खेत से घर लौट रही थी। सड़क पर गांव से कुछ दूर पहले आड़सर बास निवासी भरत पुत्र लालचंद सिंद्ध ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए पीछे से उसकी चाची को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गई। परिजन बीकानेर ले गए, जहां इलाज के दौरान पीबीएम अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।