
समाचार गढ़ 13 मई 2025 श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में ठुकरियासर गांव में एक युवक की पानी की कुंड में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ठुकरियासर निवासी युवक खेत में बकरियां चरा रहा था। इस दौरान वह पास की ढाणी में कुंड से पानी भरने गया, तभी अचानक कुंड की दीवार ढह गई और वह पानी में जा गिरा। कुंड में गिरने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया गया। फिलहाल युवक का शव श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। इस हादसे ने गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिस पर प्रशासन को गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है।