
समाचार गढ़ 29 मई 2025 रीड़ी गांव के समीप हुए सड़क हादसे में घायल युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। यह हादसा 26 मई की शाम को हुआ था, जब एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी थी।
मृतक की पहचान 39 वर्षीय मूलाराम पुत्र नेमाराम नायक निवासी आडसर पुरोहितान के रूप में हुई है। वह उस दिन अपनी ससुराल रीड़ी गांव की ओर जा रहा था कि रास्ते में गांव बाना के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। हादसे में मूलाराम गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पीड़ित के पिता नेमाराम नायक ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें अज्ञात वाहन चालक पर लापरवाही से वाहन चलाते हुए जानलेवा टक्कर मारने का आरोप लगाया गया है।
पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच हैड कांस्टेबल संदीप कुमार को सौंपी गई है। फिलहाल पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन और चालक की तलाश की जा रही है