
समाचार गढ़ 6 मार्च 2025 श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गा बास रामसरा गांव में एक निर्माणाधीन मकान की छत की पट्टियां टूटने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद परिजनों ने तुरंत उसे निजी वाहन से श्रीडूंगरगढ़ उप जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बीकानेर के प्रिंस विजयसिंह मेमोरियल ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।


घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग मौके पर जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य में बरती जा रही लापरवाही को लेकर चिंता जताई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।