
समाचार गढ़, 21 जून, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में लगातार दुर्घटनाओ का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन दुर्घटना की खबर समाने आती रहती है। आपसे यह निवेदन है की आप सावधानी से वाहन चलाए, बाइक सवार हेलमेंट का प्रयोग जरूर करें हेलमेट आपकी जिंदगी बचा सकता है। अभी कुछ समय पहले रूपा देवी स्कूल के सामने एक युवक बाइक से फिसलने से घायल हो गया। घायल युवक को एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी की एंबुलेंस से श्रीडूंगरगढ़ उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्साकर्मियों ने बताया की घायल युवक रामु जांगिड पुत्र तुलसीराम जांगिड निवासी बिग्गा बास को बीकानेर रैफर कर दिया।
