समाचार गढ़, 27 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। बेनीसर गांव में घर में घुसकर मारपीट का मामला सामने आया है। श्रीडूंगरगढ़ थाने में चार आरोपियों के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है।
परिवादी मोहनलाल पुत्र लालूराम प्रजापत ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि मालाराम प्रजापत, उसका बेटा अशोक, भैराराम और बाबूलाल धारदार हथियार लेकर उनके घर में घुस आए। इन आरोपियों ने न केवल परिवादी से मारपीट की, बल्कि बीच-बचाव करने आई उसकी पत्नी और बेटे को भी चोट पहुंचाई। इस दौरान महिला की लज्जा भंग करने का आरोप भी लगाया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच का जिम्मा हैड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार को सौंपा है।