समाचार गढ़, 27 दिसम्बर। श्रीडूंगरगढ़ से अयोध्या धाम की पैदल यात्रा पर निकले रामभक्तों का उत्साह देखते ही बनता है। रास्ते में श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए क्षेत्रवासियों का सहयोग जारी है।
आगरा में श्रीडूंगरगढ़ के मोहन सारस्वत और प्रदीप सारस्वत ने रामभक्तों का पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। उन्होंने कुछ किलोमीटर पैदल चलकर यात्रियों का उत्साह भी बढ़ाया। ठंड के बावजूद रामभक्त अपनी यात्रा को श्रद्धा और जोश के साथ जारी रखे हुए हैं।